UPSC Mains Time Table 2025: यूपीएससी मेन्स एग्जाम का टाइम टेबल जारी, जानें कब से कब तक होगी परीक्षा

यूपीएससी मेन्स एग्जाम  टाइम टेबल
X

UPSC Mains Time Table 2025

मुख्य परीक्षा की शुरुआत 22 अगस्त 2025 से होगी और यह 31 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

UPSC Mains Time Table 2025 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 (UPSC Mains 2025) की डेट और टाइम टेबल जारी कर दिया हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में सफलता हासिल की है, वे अब मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं। टाइम टेबल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।

परीक्षा कब से है?

मुख्य परीक्षा की शुरुआत 22 अगस्त 2025 से होगी और यह 31 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट 9:00 AM से 12:00 PM तक और दोपहर की शिफ्ट: 2:30 PM से 5:30 PM होगी।


तारीख

सुबह की शिफ्ट

दोपहर की शिफ्ट

22 अगस्त

सुबह 9 से 12

कोई परीक्षा नहीं

23 अगस्त

GS-I

GS-II

24 अगस्त

GS-III

GS-IV

30 अगस्त

पेपर-A: भारतीय भाषा

पेपर-B: अंग्रेजी

31 अगस्त

वैकल्पिक पेपर-1

वैकल्पिक पेपर-2




UPSC Mains 2025 परीक्षा पैटर्न

मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होंगे। इनमें से पेपर A और B क्वालिफाइंग नेचर के होंगे और बाकी पेपर मेरिट के लिए माने जाएंगे। पेपर उत्तर लेखन, विश्लेषणात्मक सोच और गहन विषय ज्ञान की जांच करता है। सभी पेपर सब्जेक्टिव (वर्णात्मक) होंगे।

UPSC 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस बार UPSC सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 979 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी:


सेवा

पद

IAS

180

IPS


IFS

55

IA&AS

28

ICAS

15

कितने कैंडिडेट्स होंगे शामिल?

2025 की प्रीलिम्स परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 14,161 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए हैं। मेंस में शामिल होने वालों की संख्या, कुल वैकेंसी की तुलना में लगभग 12-14 गुना अधिक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story