UPSC Geo-Scientist Main Exam Result 2025: संयुक्त भू-विज्ञानी मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

MP Home Guard Vacancy 2025
X

मध्य प्रदेश होमगार्ड भर्ती 2025

यह मुख्य परीक्षा 21 जून से 22 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अब पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

UPSC Geo-Scientist Main Exam Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त भू-विज्ञानी (मुख्य) परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यह मुख्य परीक्षा 21 जून से 22 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अब पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘What’s New’ सेक्शन में जाएं।
  • अब “Written Result: Combined Geo-Scientist (Main) Examination 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट PDF खुल जाएगा, जिसमें रोल नंबर से अपना परिणाम जांचें।
  • PDF डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

DAF भरने की तिथि और इंटरव्यू शेड्यूल

जो उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं, वे अब 15 दिन के भीतर अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज DAF (Detailed Application Form) के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। DAF भरने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 (शाम 6 बजे तक) है। इंटरव्यू की तिथियों की जानकारी जल्द ही UPSC वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

मार्कशीट और अंतिम परिणाम
सभी अभ्यर्थियों की मार्कशीट अंतिम परिणाम के 15 दिन बाद वेबसाइट पर जारी की जाएगी और लगभग 30 दिनों तक उपलब्ध रहेगी। जो उम्मीदवार चाहें, वे स्व-संबोधित मुद्रांकित लिफाफे के साथ आवेदन भेजकर प्रिंटेड मार्कशीट की हार्ड कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story