UPSC EPFO भर्ती 2025: 230 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें पूरी डिटेल

UPSC EO AO Vacancy
X

UPSC EO AO Vacancy

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में 230 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

UPSC EPFO: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में 230 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले इस भर्ती के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 अगस्त 2025 कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके पास एक और मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन सुधार का भी मौका

पंजीकरण प्रक्रिया खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार का अवसर भी दिया जाएगा। UPSC नोटिस के अनुसार, 23 अगस्त सुबह 10 बजे से 25 अगस्त रात 11.59 बजे तक सुधार विंडो खुली रहेगी।

योग्यता

EO/AO (प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) आवश्यक है।

अधिकतम आयु

उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष तय की गई है। (SC/ST को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट)।

APFC (सहायक भविष्य निधि आयुक्त)

  • सामान्य/EWS: 35 वर्ष
  • OBC: 38 वर्ष
  • SC/ST: 40 वर्ष
  • PwBD: 45 वर्ष

वेतनमान (Pay Scale)

  1. EO/AO पद – लेवल-08, सातवां वेतन आयोग
  2. APFC पद – लेवल-10, सातवां वेतन आयोग

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। दोनों चरणों के अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उसी के अनुसार नियुक्ति होगी।

आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • अब “One Time Registration (OTR)” पर क्लिक करके पंजीकरण करें (यदि पहले से नहीं किया है)।
  • लॉगिन करें और EPFO भर्ती लिंक चुनें।
  • व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story