UPSC ने जारी किया CSE इंटरव्यू ई-समन पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ई-समन पत्र जारी कर दिया है। आयोग ने पहले चरण में 649 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। ई-समन पत्र उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC मुख्य परीक्षा रिजल्ट 2025 के अनुसार कुल 2,736 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए थे। इनमें से पहले बैच के 649 उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 8 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा। इंटरव्यू दो सत्रों सुबह 9 बजे और दोपहर 1 बजे में होंगे।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को दोनों तरफ के टिकटों की हार्ड कॉपी और निर्धारित टीए क्लेम फॉर्म भरकर जमा करना होगा। टीए बिल फॉर्म UPSC की वेबसाइट के फॉर्म-डाउनलोड सेक्शन में उपलब्ध हैं। आयोग जल्द ही शेष अभ्यर्थियों के लिए दूसरा इंटरव्यू शेड्यूल भी जारी करेगा।
UPSC CSE E-Summon Letter: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों से अपना ई-समन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाएं।
- “UPSC CSE E-Summon Letter 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपना 7 अंकों का रोल नंबर और जन्म तिथि (dd-mm-yyyy) दर्ज करें।
- स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरें।
- आपका UPSC CSE ई-समन पत्र स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
