UPSC CISF AC Result 2025: यूपीएससी सीआईएसएफ एसी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

X
UPSC CISF AC Result 2025
UPSC ने CISF AC (Exe) LDCE 2025 के लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया। 121 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, अब होंगे PST, PET और मेडिकल टेस्ट। पूरी जानकारी यहां पाएं।
UPSC CISF AC Result 2025 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CISF AC (Exe) LDCE 2025 लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 121 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। इनका चयन अब अगले चरण PST (शारीरिक मानक परीक्षण), PET (शारीरिक दक्षता परीक्षण) और MST (चिकित्सा परीक्षण) के लिए किया गया है।
आगे क्या होगा?
UPSC ने बताया है कि PST/PET/MST की तारीख, स्थान और समय की जानकारी जल्द ही CISF द्वारा अलग से जारी की जाएगी। और अगर किसी उम्मीदवार को सूचना समय पर नहीं मिलती, तो उसे CISF के संबंधित अधिकारियों से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई है।
रिजल्ट ऐसे चेक करें:
- उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
- अब “What’s New” सेक्शन में जाएं
- इसके बाद “CISF AC (Exe) LDCE 2025 Written Result” लिंक पर क्लिक करें
- PDF फाइल ओपन करें
- अब Ctrl + F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर खोजें
- रिजल्ट फाइल को डाउनलोड या प्रिंट कर लें
