UPPSC भर्ती 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के 2769 पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

Government Jobs
UPPSC Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने राज्य के राजकीय महाविद्यालयों और इंटर कॉलेजों में बड़ी भर्ती निकाली है। इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर (प्रवक्ता) के कुल 2,769 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,253 पद और लेक्चरर के 1,516 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
आवेदन की तिथियां
लेक्चरर पदों के लिए आवेदन : 12 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक
सुधार विंडो : 19 सितंबर 2025 तक
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन : 4 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक
सुधार विंडो : 13 अक्टूबर 2025 तक
पात्रता
असिस्टेंट प्रोफेसर : संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन आवश्यक।
लेक्चरर : BA/PG के साथ B.Ed अनिवार्य।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष (दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट) तय की गई है।
वेतनमान
असिस्टेंट प्रोफेसर : लेवल-10 (₹57,700 – ₹1,82,400) UGC स्केल के अनुसार।
लेक्चरर/प्रवक्ता : राजकीय मान्यता प्राप्त वेतनमान।
चयन प्रक्रिया
अब भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य लिखित परीक्षा (Mains)
- साक्षात्कार (Interview)
पहले चयन केवल स्क्रीनिंग और इंटरव्यू पर आधारित था, लेकिन अब लिखित परीक्षा के अंकों को भी अंतिम मेरिट में जोड़ा जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/OBC/EWS : ₹125
- SC/ST/पूर्व सैनिक : ₹65
- दिव्यांग : ₹25
जरूरी निर्देश
जन्मतिथि केवल हाई स्कूल प्रमाण पत्र से मान्य होगी। मुख्य परीक्षा फॉर्म के साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र और अंकतालिकाओं की स्व-सत्यापित प्रतियां लगाना अनिवार्य है।
