यूपी पुलिस भर्ती 2025: एसआई- कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना कब होगी जारी, यहां जानें अपडेट

ESB Abkari Arakshak Exam 2025
X

ESB Abkari Arakshak Exam 2025

इस देरी से अभ्यर्थियों का सब्र टूट रहा है और बड़ी संख्या में उम्मीदवार सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए भर्ती जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

UP Police SI Vacancy 2025: यूपी पुलिस एसआई और कांस्टेबल भर्ती 2025 का लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद थी कि जुलाई में भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना जारी होगी और पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन अगस्त का आधा महीना बीत जाने के बावजूद कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया।

सोशल मीडिया पर नाराजगी

इस देरी से अभ्यर्थियों का सब्र टूट रहा है और बड़ी संख्या में उम्मीदवार सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए भर्ती जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि भर्ती बोर्ड अपनी ही कही बात पूरी नहीं कर पा रहा है।

जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन

मार्च 2025 में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने जानकारी दी थी कि आरक्षी (कांस्टेबल) के 19,220 पद और सब-इंस्पेक्टर (SI) के 4,543 पद भरने के लिए अधियाचन प्राप्त हो चुका है। समय-समय पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बातें सामने आईं, लेकिन अब तक अधिसूचना जारी नहीं हुई। अब उम्मीद लगाई जा रही की सितंबर के पहले सप्ताह तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

ट्विटर X पर उठी मांग

एक उम्मीदवार ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "भर्ती बोर्ड ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी थी, तो अब उसे पूरा करना भी उनकी जिम्मेदारी है। झूठे आश्वासन बहुत सुने हैं, लेकिन अगर बोर्ड भी अपनी कही बात से पीछे हट जाए तो भरोसा टूटना तय है।"

दूसरे यूजर ने लिखा- "पिछले 4 महीनों में मुख्यमंत्री से लेकर DGP तक 20 बार यूपी पुलिस भर्ती पर चर्चा हो चुकी है, लेकिन अभी तक भर्ती नहीं निकली। आखिर छात्रों को और कितना इंतजार करना पड़ेगा?"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story