UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें आवेदन

Govt job
X

UP Police Bharti 2026

UP Police Constable Bharti 2026: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 एक बड़ा मौका लेकर आई है।

UP Police Constable Bharti 2026: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 एक बड़ा मौका लेकर आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 32379 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी तय की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए जल्द से जल्द फॉर्म भर लें। वहीं, आवेदन शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 2 फरवरी रखी गई है।

केवल ऑनलाइन होगा आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी खुद से भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे भरें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 का फॉर्म

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पूरा करें।
  • अब लॉगिन करके मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से भरें।
  • कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है।

अगर आप यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल बनकर देश-प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें। अंतिम तारीख से पहले आवेदन जरूर पूरा कर लें और आगे की चयन प्रक्रिया की तैयारी में जुट जाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story