UP Police Bharti 2025: कंप्यूटर ऑपरेटर और एसआई-एएसआई भर्ती परीक्षा तिथियां घोषित, देखें पूरी डिटेल

UP Police Bharti 2025
X

UP Police Bharti 2025

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पे बैंड 5200–20200 रुपये मिलेगा।

UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने लंबे इंतजार के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) और सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) भर्ती परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है।

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती परीक्षा 1 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। इस परीक्षा के जरिए कुल 930 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 381, ईडब्ल्यूएस के लिए 91, ओबीसी के लिए 249, एससी के 193 और एसटी के 16 पद आरक्षित किए गए हैं।

कुल खाली पद की संख्या

वहीं, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), एएसआई (लिपिक) और एएसआई (लेखा) की लिखित परीक्षा 2 नवंबर 2025 को होगी। इस भर्ती के तहत कुल 921 पदों को भरा जाएगा।

एग्जाम

दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में एक ही पाली में होंगी।

कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा समय: सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक

एसआई/एएसआई परीक्षा समय: सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक

परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा से 7 दिन पहले और प्रवेश पत्र परीक्षा से 3 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

सैलरी डिटेल्स

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पे बैंड 5200–20200 रुपये मिलेगा। नए वेतनमान के अनुसार, पे मैट्रिक्स 25,500–81,100 रुपये के साथ 2400 रुपये ग्रेड पे भी दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story