UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस के 48,737 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

X
ESB Abkari Arakshak Exam 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 2025 में 4,543 सब-इंस्पेक्टर (SI) और समकक्ष पदों की सीधी भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है।
UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 2025 में 4,543 सब-इंस्पेक्टर (SI) और समकक्ष पदों की सीधी भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। बोर्ड के आधिकारिक X अकाउंट के अनुसार, वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया जारी है और अब तक 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पूरा कर चुके हैं। इस सप्ताह इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यूपी पुलिस भर्ती 2025: पदों का विवरण
- सब-इंस्पेक्टर (SI): 4,543
- प्लाटून कमांडर: 106
- फायर स्टेशन ऑफिसर: 63
- स्पेशल इंटेलिजेंस SI: 60
- क्लेरिकल / अकाउंट्स / कॉन्फिडेंशियल SI: 2,424
- कांस्टेबल: 19,220
- PAC कांस्टेबल: 9,837
- स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF): 1,341
- माउंटेड पुलिस: 268
- रेडियो कैडर कांस्टेबल: 2,282
- सिटिजन पुलिस: 3,245
- टेलीकॉम विंग: 2,444
- डॉग स्क्वाड: 71
- अन्य पद: 2,833
कुल पद: 48,737
OTR के लिए जरूरी गाइडलाइन
- हर उम्मीदवार को एक यूनिक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो पूरी प्रक्रिया में एक जैसा रहेगा।
- आधार, डिजीलॉकर, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन या पासपोर्ट से रजिस्ट्रेशन संभव है।
- नाम, लिंग और जन्मतिथि 10वीं की मार्कशीट या समकक्ष प्रमाणपत्र के अनुसार ही होने चाहिए।
- अगर डिजीलॉकर से डिटेल न मिले, तो जानकारी मैनुअली भरी जा सकती है।
- भर्ती में हिस्सा लेने के लिए OTR अनिवार्य है।
OTR रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर OTR रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि सहित जरूरी जानकारी भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, फीस (यदि लागू हो) भरें और सबमिट करें।
- पेज डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
