UP PET 2025: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, तुरंत भरें फॉर्म

X
UP PET 2025 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) में भाग लेने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम मौका है। आवेदन की अंतिम तारीख 17 जून 2025 है।
UP PET 2025 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) में भाग लेने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम मौका है। आवेदन की अंतिम तारीख 17 जून 2025 है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे बिना समय गंवाए upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, क्योंकि उसके बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी।
इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को ग्रुप 'C' के तहत आने वाले लेखपाल, क्लर्क, वन रक्षक, टेक्नीशियन और अन्य पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए पात्र माना जाएगा। PET के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। जो छात्र अंतिम तिथि तक 10वीं कक्षा पास कर लेंगे, वे भी पात्र हैं।
पात्रता और उम्र सीमा:
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष (1 जुलाई 2025 को आधार मानकर)
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Candidate Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- अप्लाई लिंक पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन करके अन्य जानकारी भरें, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंट जरूर निकाल लें।