UPPSC LT Teacher Recruitment: यूपी में 7466 एलटी ग्रेड शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, जानें कब और कैसे करें आवेदन

BPSC Recruitment 2025
UPPSC LT Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश में राजकीय स्कूलों में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पूरे सात साल के इंतजार के बाद अब 7466 एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) पदों पर भर्ती की जाएगी। 28 जुलाई 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने इस भर्ती की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तय की गई है। अगर किसी को आवेदन में गलती सुधारनी हो या शुल्क से संबंधित कोई दिक्कत है, तो 4 सितंबर 2025 तक का समय दिया गया है।
आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती में कुल 15 विषयों के लिए पद निकाले गए हैं, जिसमें 4860 पद पुरुष वर्ग, 2525 पद महिला वर्ग और 81 पद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत हैं। हालांकि आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पदों की संख्या में जरूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है।
अबकी बार यह भर्ती प्रक्रिया और भी आधुनिक और निष्पक्ष होगी। पहली बार एलटी ग्रेड शिक्षक चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा। पहले की तरह सिर्फ एक परीक्षा से मेरिट नहीं बनेगी, बल्कि पहले ऑब्जेक्टिव टाइप प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें पास होने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा दे सकेंगे।
आयुसीमा
उम्मीदवारों को 1 जुलाई 2025 तक 21 वर्ष का होना अनिवार्य है, और 40 वर्ष से अधिक आयु वालों को पात्र नहीं माना जाएगा। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आप पहले से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करवा लें। बिना ओटीआर नंबर के आवेदन मान्य नहीं होंगे। इसलिए आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि 28 जुलाई से पहले अपना OTR प्रोफाइल तैयार कर लें।
पिछली बार 2018 में जब भर्ती निकली थी, तब 10768 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे, लेकिन अर्हता और विषयवार आरक्षण को लेकर विवादों में घिरी रही। इस बार आयोग ने सभी विवाद सुलझाकर नए नियम और आरक्षण के साथ भर्ती शुरू की है।
