UP Lekhpal Bharti 2026: यूपी लेखपाल के 7994 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, तुरंत करें Apply

UP Lekhpal Bharti 2026
UP Lekhpal Bharti 2026: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहद जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से लेखपाल के 7,994 रिक्त पदों पर चल रही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 28 जनवरी 2026 तय की गई है।
जो अभ्यर्थी पात्रता पूरी करते हैं लेकिन किसी वजह से अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें बिना देर किए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। तय तारीख के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। वहीं, फॉर्म भरने के बाद शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
लेखपाल पदों के लिए कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार के पास UP PET का वैध स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो और न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है
आवेदन शुल्क कितनी लगेगी
इस भर्ती प्रक्रिया में सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में मात्र 25 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
UP Lekhpal Application Process: ऐसे भरें फॉर्म
लेखपाल भर्ती के लिए उम्मीदवार खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले upsssc.gov.in पर जाकर Applicant’s Dashboard में जाएं
- अब UP PET 2025 के रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन कर आवेदन की स्थिति प्राप्त करें
- इसके बाद Applicant Segment में जाकर संबंधित विज्ञापन के सामने
- अब Modify Application बटन पर क्लिक करें
- वेरीफिकेशन कोड दर्ज करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल/ईमेल पर आए OTP को सबमिट करें
- अब आपका भरा हुआ आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा
- फॉर्म पूरा करें, फीस जमा करें और
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें
7994 पदों का कैटेगरी-वाइज विवरण
इस भर्ती के जरिए उत्तर प्रदेश में कुल 7,994 लेखपाल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी
- अनारक्षित वर्ग: 3,205 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 1,679 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 160 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 2,158 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 792 पद
- महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित: 1,592 पद
जरूरी सलाह
अगर आप लेखपाल भर्ती 2026 में शामिल होना चाहते हैं, तो आज ही आवेदन करें। अंतिम दिन वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से तकनीकी दिक्कत आ सकती है।
