UP Home Guard Recruitment 2025: होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक; तुरंत करें अप्लाई

UP Home Guard Recruitment 2025
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है, लेकिन समय बहुत कम बचा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने होमगार्ड स्वयंसेवकों के 45 हजार पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। बोर्ड के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2025 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को बिना देरी किए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थियों को होमगार्ड बनने का अवसर मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्मतिथि 1 जुलाई 1995 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानक परीक्षा और दौड़ शामिल होगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर और सीना 79 से 84 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है। दौड़ में पुरुषों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दूरी पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर और वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना जरूरी है। महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को लंबाई और सीने में नियमानुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
हालांकि, कुछ श्रेणियों के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते। शारीरिक या मानसिक रूप से अयोग्य और दिव्यांग अभ्यर्थी पात्र नहीं हैं। इसके अलावा सरकारी या अर्द्धसरकारी सेवाओं में नियमित रूप से कार्यरत कर्मचारी, जिन पर आपराधिक मुकदमा लंबित है, एक से अधिक पति या पत्नी वाले उम्मीदवार और अन्य जिलों के अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
