UKSSSC Police Constable Result: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

UKSSSC Police Constable Result 2025 PDF Download
X

UKSSSC ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है।

UKSSSC ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है। कुल 2,545 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यहां करें अपना रिजल्ट चेक।

UKSSSC Police Constable Result 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 2,545 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

रिजल्ट के साथ ही संशोधित आंसर-की भी आयोग की ओर से जारी की गई है। चयनित उम्मीदवारों की रोल नंबर और नाम की सूची PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कराई गई है।

UKSSSC Police Constable Result 2025: रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड?

अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं:

  • UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Result – Constable Police (District/PAC/IRB)” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट PDF खुल जाएगी।
  • Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।
  • PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

यहां देखें अपना रिजल्ट:

UKSSSC Police Constable Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

  • शारीरिक माप एवं दक्षता परीक्षा: 24 फरवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025
  • लिखित परीक्षा: 3 अगस्त 2025 (सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक)
  • प्रोविजनल आंसर-की जारी: 5 अगस्त 2025
  • आपत्ति दर्ज करने की अवधि: 5 से 9 अगस्त 2025
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 12 जनवरी 2026

प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पर आयोग की अहम सूचना

UKSSSC ने स्पष्ट किया है कि जारी की गई मेरिट लिस्ट अंतिम चयन सूची नहीं है। अंतिम चयन परिणाम केवल दस्तावेजों की जांच और पात्रता सत्यापन के बाद ही घोषित किया जाएगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में ये कागजात जरूरी

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दिन चयनित उम्मीदवारों को मूल और फोटो कॉपी दोनों साथ लानी होंगी-

  • कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति / EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • वैध फोटो पहचान पत्र
  • एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story