UK PRT Teacher Bharti 2025: उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर भर्ती, आखिरी तारीख नजदीक, जल्दी करें आवेदन

उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर भर्ती, आखिरी तारीख नजदीक, जल्दी करें आवेदन
X

UP Teacher Recruitment

UK PRT Teacher Jobs 2025: उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती शुरू। कई जिलों में अलग-अलग लास्ट डेट, ऑफलाइन आवेदन करें। योग्यता, आयु सीमा, वेतन और विस्तृत जानकारी पढ़ें।

उत्तराखंड स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में प्राइमरी टीचर (PRT) के 1600 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। कई जिलों में आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर से ही चल रही है और अब अंतिम तिथियां बेहद नजदीक हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह है कि अपने जिले की लास्ट डेट चेक करके जल्द आवेदन करें, क्योंकि यह भर्ती पूरी तरह ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है।

यह भर्ती अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और देहरादून सहित कई जिलों में निकाली गई है। अलग-अलग जिलों की अंतिम तिथि 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच है। सभी विवरण आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.uk.gov.in पर उपलब्ध हैं।

जिलों में पदों का ब्योरा

नीचे प्रमुख जिलों में उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी दी गई है:

उत्तरकाशी – कुल 158 पद

सामान्य रिक्तियां: 90

बैकलॉग पद: 68

अल्मोड़ा – कुल 158 पद

सामान्य रिक्तियां: 90

बैकलॉग पद: 68

पौड़ी – कुल 236 पद

सामान्य रिक्तियां: 201

SC – 39

OBC – 28

EWS – 20

ST – 8

अनारक्षित – 106

दिव्यांगजन हेतु क्षैतिज आरक्षण – 8 पद

बैकलॉग पद – 35

SC – 29

ST – 6

शैक्षणिक योग्यता

PRT (प्राइमरी टीचर) पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और निम्न में से कोई एक प्रशिक्षण डिप्लोमा / डिग्री D.El.Ed. (2 वर्ष), चार वर्षीय B.Ed., D.Ed. (Special Education) आवेदन की आखिरी तारीख तक मार्कशीट या डिग्री उपलब्ध होना जरूरी है।

अनुभव और अन्य आवश्यकताएँ

वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी आवेदन करने की अनुमति है। अनुभव के आधार पर अतिरिक्त अंक भी दिए जाएंगे।उम्मीदवार ने TET-I (अध्यापक पात्रता परीक्षा-I) पास की होनी चाहिए।

वेतनमान (Salary)

चयनित प्राइमरी टीचर्स को मिलेगा

ग्रेड पे III – लेवल 06

₹35,400 से ₹1,12,400 प्रतिमाह

आयु सीमा

  1. न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  2. अधिकतम आयु: 42 वर्ष

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story