UIIC Apprentice Recruitment 2026: यूआईआईसी में निकलीं अप्रेंटिस की ढेरों नौकरियां, स्नातक पास करें आवेदन; इतना मिलेगा स्टाइपेंड

UIIC Apprentice Recruitment 2026
UIIC Apprentice Recruitment 2026: स्नातक पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (UIIC) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है, जो पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी संस्थान में प्रशिक्षण के साथ अनुभव हासिल करना चाहते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि तक अप्रेंटिसशिप का मौका मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
UIIC अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से पूर्णकालिक स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। डिग्री जुलाई 2021 से 2025 के बीच प्राप्त की गई होनी चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने 01 जुलाई 2021 से पहले डिग्री हासिल की है, वे आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
इसके अलावा उम्मीदवार के पास 01 दिसंबर 2025 तक किसी भी सरकारी या निजी नौकरी का अनुभव नहीं होना चाहिए। पहले से कार्य अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अयोग्य माने जाएंगे। आवेदन से पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर प्रोफाइल पूरा होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
आवेदक की आयु 01 दिसंबर 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 01 दिसंबर 1997 से पहले और 01 दिसंबर 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
UIIC अप्रेंटिस को प्रशिक्षण अवधि के दौरान 9000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। 4500 रुपये यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 4500 रुपये केंद्र सरकार की ओर से छात्रवृत्ति के रूप में सीधे बैंक खाते में ध्यान रहे कि प्रशिक्षु किसी अन्य भत्ते या अतिरिक्त लाभ के पात्र नहीं होंगे।
ऐसे करें UIIC Apprentice के लिए आवेदन
- सबसे पहले UIIC की आधिकारिक वेबसाइट www.uiic.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर Career / Recruitment या Apprenticeship सेक्शन पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक विवरण आदि भरें।
- राज्य और श्रेणी का सही चयन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- यदि आवेदन शुल्क लागू हो, तो ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
- सभी विवरण जांचने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की PDF या प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
