UCO Bank SO Recruitment 2026: 173 पदों पर आवेदन शुरू, जानें चयन प्रक्रिया

यूको बैंक SO भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 जनवरी 2026 से शुरू हो चुका है।
UCO Bank SO Recruitment 2026: सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूको बैंक (UCO Bank) ने वर्ष 2026 के लिए जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 173 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट uco.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अहम तारीखें
यूको बैंक SO भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 जनवरी 2026 से शुरू हो चुका है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 फरवरी 2026 तय की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम दिन का इंतजार न करें।
कितनी है आवेदन फीस?
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार शुल्क देना होगा। SC / ST / PwBD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹175 रखा गया है। जबकि, अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को ₹800 शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से किया जा सकता है।
UCO Bank SO Recruitment 2026: आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें:
चयन प्रक्रिया
यूको बैंक SO भर्ती 2026 में चयन कई चरणों में किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग प्रक्रिया, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू (या बैंक द्वारा तय कोई अन्य प्रक्रिया) शामिल हैं। अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट uco.bank.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद Career सेक्शन पर क्लिक करें और फिर Recruitment Opportunities चुनें।
- अब “Recruitment of Generalist and Specialist Officers on Regular Basis 2026-27” से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- यहां Apply Online विकल्प चुनकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट या PDF सुरक्षित रख लें।
UCO Bank SO Recruitment 2026: आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक।
प्रोबेशन पीरियड और सर्विस बॉन्ड की शर्तें
भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रोबेशन और सर्विस बॉन्ड की शर्तों का पालन करना होगा।
- JMGS-I पद पर नियुक्त उम्मीदवारों के लिए 2 साल का प्रोबेशन पीरियड होगा और ₹2 लाख का सर्विस बॉन्ड भरना होगा।
- MMGS-II पद के लिए प्रोबेशन पीरियड 1 साल का होगा, जबकि सर्विस बॉन्ड ₹2 लाख और न्यूनतम 2 साल की सेवा अनिवार्य होगी।
