Govt Jobs 2025: इस राज्य में निकलीं ड्राइवर-श्रमिकों की बंपर भर्ती, वेतन 60 हजार तक, 10वीं पास करें आवेदन

Govt Jobs
X

Govt Jobs

इस भर्ती में 1000 पद ड्राइवरों के लिए और 743 पद श्रमिकों के लिए निर्धारित किए गए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास (SSC) होना अनिवार्य है।

Govt Jobs: तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) में नौकरी का सुनहरा मौका आया है। तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने ड्राइवर और श्रमिक के 1743 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट tgprb.in

पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में 1000 पद ड्राइवरों के लिए और 743 पद श्रमिकों के लिए निर्धारित किए गए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास (SSC) होना अनिवार्य है। ड्राइवर पद के लिए भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस और कम से कम 18 महीने का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

ड्राइवर: 22 से 35 वर्ष

श्रमिक: 18 से 30 वर्ष

(आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट)

आवेदन शुल्क

ड्राइवर: ₹600 (SC/ST स्थानीय उम्मीदवारों के लिए ₹300)

श्रमिक: ₹400 (SC/ST स्थानीय उम्मीदवारों के लिए ₹200)

वेतनमान

ड्राइवर: ₹20,960 – ₹60,080 प्रतिमाह

श्रमिक: ₹16,550 – ₹45,030 प्रतिमाह

अगर आप तेलंगाना में स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story