Telangana HC Recruitment 2025: जूनियर असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी; जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

जूनियर असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी; जानें कब से शुरू होंगे आवेदन
X
तेलंगाना हाईकोर्ट (TSHC) ने जिला न्यायालय भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए की जाएगी, जिसमें कुल 859 रिक्त पद शामिल हैं।

तेलंगाना में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। तेलंगाना हाईकोर्ट (TSHC) ने जिला न्यायालय भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए की जाएगी, जिसमें कुल 859 रिक्त पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जनवरी 2026 से आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक तय की गई है।

इस भर्ती के तहत ऑफिस सबऑर्डिनेट, जूनियर असिस्टेंट, प्रोसेस सर्वर, कॉपीिस्ट, फील्ड असिस्टेंट, एग्जामिनर, टाइपिस्ट, रिकॉर्ड असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर ग्रेड-III जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सबसे अधिक पद ऑफिस सबऑर्डिनेट के लिए 319 रखे गए हैं, जबकि जूनियर असिस्टेंट के 159 पद उपलब्ध हैं। इसके अलावा प्रोसेस सर्वर के 95, कॉपीिस्ट के 63, फील्ड असिस्टेंट के 61, एग्जामिनर के 49, टाइपिस्ट के 42, रिकॉर्ड असिस्टेंट के 36 और स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के 35 पद शामिल हैं।

चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार आकर्षक वेतन दिया जाएगा। वेतनमान ₹22,900 से लेकर ₹69,150 प्रति माह तक निर्धारित किया गया है। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और आवश्यक होने पर इंटरव्यू या विवा-वॉइस किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। स्टेनोग्राफर ग्रेड-III पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ अंग्रेजी शॉर्टहैंड 120 शब्द प्रति मिनट, अंग्रेजी टाइपिंग 45 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य है। जूनियर असिस्टेंट और फील्ड असिस्टेंट के लिए भी ग्रेजुएशन आवश्यक है। वहीं एग्जामिनर, कॉपीिस्ट, रिकॉर्ड असिस्टेंट और प्रोसेस सर्वर पदों के लिए इंटरमीडिएट या 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा अधिकांश पदों के लिए 46 वर्ष है, जबकि प्रोसेस सर्वर पद के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को तेलंगाना सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क सामान्य और पिछड़ा वर्ग (OC/BC) के उम्मीदवारों के लिए ₹600 रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), पूर्व सैनिक और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 तय किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story