Sarkari Naukri: खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, खेल कोटा वाले जल्द करें आवेदन

IRCTC Jobs 2024
X
IRCTC Jobs 2024
तमिलनाडु सरकार ने खेल प्रतिभाओं के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान किया है। ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी 3% खेल कोटे के तहत 25 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri: तमिलनाडु सरकार ने खेल प्रतिभाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है। राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों और पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (PSUs) में 3% खेल कोटा के तहत भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

योग्यता और आयु सीमा

  • उम्मीदवार तमिलनाडु का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है, जबकि पैरा-एथलीट्स के लिए यह सीमा 50 वर्ष होगी।
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित पद के अनुसार मान्य होगी।

किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

  • ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई खेल, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले या मेडल जीतने वाले खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल गेम्स और मान्यता प्राप्त नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी पात्र होंगे।
  • केवल सीनियर लेवल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता मिलेगी।

खास बात यह है कि 1 जनवरी 2018 के बाद इंटरनेशनल लेवल पर उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

  • उम्मीदवारों को अपनी उपलब्धियों और जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होकर 24 सितंबर 2025 तक चलेगी।
  • आवेदन पत्र www.sdat.tn.gov.in पर उपलब्ध होगा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story