Supreme Court Recruitment 2026: लॉ क्लर्क के 90 पदों पर आवेदन शुरू, जानें योग्यता

लॉ क्लर्क के 90 पदों पर आवेदन शुरू, जानें योग्यता
X

 Supreme Court 

Supreme Court Recruitment 2026: कानून की पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया से जुड़ने का शानदार अवसर सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Supreme Court Recruitment 2026: कानून की पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया से जुड़ने का शानदार अवसर सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 90 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लॉ क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों में लीगल रिसर्च, लेखन क्षमता और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में काम करने के लिए यह सभी योग्यताएं बेहद अहम मानी जाती हैं।

आयु-सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु की गणना 7 फरवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट से जुड़ी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार मिलेगी।

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें कानून से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा, जहां उनके लिखने और विश्लेषणात्मक कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम चरण यानी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

लॉ क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 मार्च 2026 को किया जाएगा। परीक्षा के अगले दिन यानी 8 मार्च को प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। उम्मीदवार 8 और 9 मार्च के बीच उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये की ऑब्जेक्शन फीस तय की गई है। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story