SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

SSC CGL 2025
X

SSC CGL 2025

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 9 जून 2025 से SSC CGL 2025 भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। आयोग ने SSC CGL नोटिफिकेशन 2025 जारी कर दिया है, जिसमें कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

SSC CGL 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है! कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 9 जून 2025 से SSC CGL 2025 भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। आयोग ने SSC CGL नोटिफिकेशन 2025 जारी कर दिया है, जिसमें कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि
SSC CGL आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है।

SSC CGL 2025 परीक्षा तिथि
इस साल SSC CGL परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरना जरूरी है।

SSC CGL 2025 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "New User? Register Now" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, संपर्क विवरण, शैक्षणिक योग्यता, राष्ट्रीयता आदि दर्ज कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें।
  • लॉगिन कर SSC CGL 2025 आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करें।
  • सभी विवरणों की अच्छे से जांच करें।
  • आवेदन शुल्क ₹100 ऑनलाइन मोड से भरें (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI)।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी डाउनलोड और सेव कर लें।

SSC CGL फॉर्म में सुधार के अवसर
अगर आपने आवेदन भरते समय कोई गलती कर दी हो तो चिंता न करें। आयोग ने फॉर्म में दो बार सुधार का विकल्प दिया है,पहली बार ₹200 और दूसरी बार ₹500 शुल्क के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story