SSC Stenographer Result: स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

SSC Stenographer Final Result released for grade C and D post, Download PDF
X

(Image: Grok)  SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जानें कैसे करें PDF डाउनलोड, क्या होगा अगला चरण, और कितनी मिलेगी सैलरी।

SSC Stenographer Final Result OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवारों इस परीक्षा में शामिल हुए ते, वे अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

इतने उम्मीदवार हुए चयनित

आधिकारिक सूचना के अनुसार, ग्रेड 'C' के लिए 215 उम्मीदवारों, जबकि ग्रेड 'D' के लिए 1,908 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। विभागों और पदों का आवंटन उम्मीदवारों की मेरिट और पोस्ट/विभाग की प्राथमिकता के आधार पर किया गया है।

SSC Stenographer Final Result OUT: ऐसे डाउनलोड करें फाइनल रिजल्ट का PDF

  • SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Results’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • 'Stenographer Grade C & D Final Result 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
  • Ctrl + F दबाएं, अपना रोल नंबर सर्च करें और अपना रिजल्ट चेक करें।
  • भविष्य के लिए रिजल्ट का PDF डाउनलोड कर लें।

SSC स्टेनोग्राफर की कितनी होती है सैलरी?

  • ग्रेड ‘C’ की सैलरी: ₹9300-₹34800 (पे-बैंड)
  • ग्रेड ‘D’ की सैलरी: ₹5200-₹20200 (पे-बैंड)

इसके साथ उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते- जैसे- HRA, DA और Transport Allowance भी मिलते हैं।

SSC Stenographer Final Result OUT: रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

अब आगे क्या?

रिजल्ट के बाद चयनित उम्मीदवारों को संबंधित विभागों द्वारा दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। SSC की वेबसाइट पर आगे की अपडेट के लिए नजर बनाए रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story