SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-13: सिटी स्लिप जारी, आयोग ने बताया कब जारी होगा प्रवेश पत्र

Ssc selection post phase 13
X

Ssc selection post phase 13

SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त 2025 तक चलेगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

SSC city slip: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 भर्ती परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

इस सिटी स्लिप की मदद से उम्मीदवार यह जान सकेंगे कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उन्हें यात्रा की योजना बनाने में मदद करेगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्रवेश पत्र नहीं है यह केवल परीक्षा शहर की सूचना है। प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा की तिथि से चार दिन पहले जारी किया जाएगा।

SSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे प्रवेश पत्र की एक से अधिक प्रतियां ज़रूर डाउनलोड करें। परीक्षा के बाद आयोग द्वारा एडमिट कार्ड की एक प्रति रख ली जाएगी, इसलिए इसकी तैयारी पहले से कर लेना समझदारी होगी।

अगर आपने परीक्षा के लिए 'स्वयं स्क्राइब' (self-scribe) का विकल्प चुना है, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। आयोग ने बताया है कि ऐसे अभ्यर्थियों को 20 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर स्क्राइब का विवरण पंजीकृत और जमा करना होगा। यह पंजीकरण केवल तभी संभव होगा जब परीक्षा शहर की जानकारी दिखाई देने लगेगी। स्क्राइब का प्रवेश पास भी परीक्षा की तिथि से 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त 2025 तक चलेगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story