SSC MTS & Havaldar Exam 2025: एसएससी ने MTS और हवलदार परीक्षा 2025 के लिए जारी की वैकेंसी लिस्ट, इतने पदों पर होगी भर्ती

SSC MTS Havaldar Vacancy Notice 2025
X

SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2025 के लिए अस्थायी वैकेंसी लिस्ट जारी

SSC ने MTS और हवलदार परीक्षा 2025 के लिए अस्थायी वैकेंसी लिस्ट जारी की है। अब MTS के लिए 4375 और हवलदार के लिए 1089 पदों पर भर्ती होगी। करेक्शन विंडो 29 से 31 जुलाई तक खुलेगी।

SSC MTS Havaldar Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2025 के लिए अस्थायी वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने SSC की इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नई वैकेंसी डिटेल देख सकते हैं।

नई सूचना के अनुसार, MTS पदों की कुल संख्या अब 4375 कर दी गई है। वहीं, हवलदार पदों की संख्या को पहले घोषित 1075 से बढ़ाकर 1089 कर दिया गया है। यह वैकेंसी डिटेल 26 जून 2025 को जारी अधिसूचना के पैरा 2.1 को संशोधित करती है।

SSC ने साफ किया है कि अधिसूचना की बाकी सभी शर्तें यथावत रहेंगी।

ऑफिशियल नोटिस पढ़ने के लिए क्लिक करें।

SSC MTS, Havaldar परीक्षा की तारीखें

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगी।

करेक्शन विंडो की जानकारी:

अगर किसी उम्मीदवार ने आवेदन में गलती कर दी है, तो उसे सुधारने का मौका मिलेगा। इसके लिए करेक्शन विंडो 29 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक खुलेगी। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि पहली बार सुधार करने का शुल्क ₹200 है। जबकि, दूसरी बार सुधार के लिए ₹500 का भुगतान करना होगा। पेमेंट केवल ऑनलाइन - BHIM UPI, नेट बैंकिंग, या डेबिट कार्ड (Visa, Mastercard, Maestro, RuPay) मान्य होगा। यह शुल्क सभी वर्गों और लिंग के उम्मीदवारों पर लागू होगा।

ऐसे चेक करें वैकेंसी लिस्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर MTS & Havaldar Exam 2025 वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जिसमें डिटेल्स ध्यान से पढ़ें।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए सेव रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story