SSC MTS Admit Card 2026: एसएससी एमटीएस हवलदार का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, जानें ताजा अपडेट

एसएससी एमटीएस हवलदार का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, जानें ताजा अपडेट
X

SSC MTS Admit Card 2026

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द ही अपना हॉल टिकट मिल सकता है।

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द ही अपना हॉल टिकट मिल सकता है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की पिछली प्रक्रिया को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि SSC MTS Havildar Admit Card 2026 परीक्षा से 3–4 दिन पहले, यानी 1 या 2 फरवरी 2026 को जारी किए जा सकते हैं।

एसएससी की ओर से एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) और हवलदार भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2026 से किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड से जुड़ी अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

कहां और कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?

एसएससी एमटीएस हवलदार एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉगिन डिटेल दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर मौजूद Login or Register विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाला जा सकता है।

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अनिवार्य रूप से साथ ले जाना होगा। बिना प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एमटीएस और हवलदार पदों पर सरकारी नौकरी पाने का यह अहम मौका है, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story