SSC Grade C LDCE Bharti 2025: 326 स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

SSC Grade C Stenographer LDCE 2025 Registration Starts
X

SSC ने Grade C Stenographer LDCE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

SSC ने Grade C Stenographer LDCE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 326 पदों पर भर्ती होगी। पात्र विभागीय उम्मीदवार ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। जानें वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न।

SSC Stenographer Recruitment 2025: सरकारी विभागों में कार्यरत स्टाफ के लिए प्रमोशन का बड़ा मौका सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Grade ‘C’ Stenographers Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कुल 326 स्टेनोग्राफर पद भरे जाएंगे।

SSC Grade C LDCE 2025: कितनी हैं वैकेंसी?

SSC की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस LDCE भर्ती के जरिए कुल 326 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ये पद निम्न सेवाओं और विभागों में हैं, जिनमें Central Secretariat Stenographers Service, Armed Forces Headquarters, Indian Foreign Service (IFS), Railway Board Secretariat और Election Commission of India शामिल है। आरक्षण व्यवस्था केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगी। श्रेणी-वार और सेवा-वार रिक्तियों का विवरण नोटिफिकेशन में दिया गया है।

कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility)

यह भर्ती केवल विभागीय उम्मीदवारों के लिए है, जो पहले से संबंधित सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले सेवा-अवधि, पात्रता और अन्य शर्तों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में ध्यान से पढ़ लें।

भर्ती अधिसूचना यहां पढ़ें:

SSC Grade C LDCE 2025: आवेदन कैसे करें?

SSC ने साफ किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन फॉर्म मान्य नहीं होंगे।

आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले ssc.gov.in पर जाकर One Time Registration (OTR) पूरा करें।
  • OTR आईडी से लॉग-इन करें।
  • SSC Grade C LDCE 2025 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • व्यक्तिगत, सेवा और श्रेणी से जुड़ी जानकारी भरें।
  • निर्धारित फॉर्मेट में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसकी कॉपी सेव/प्रिंट कर लें।

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

SSC Grade C LDCE 2025 के तहत चयन दो चरणों- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट (हिंदी या अंग्रेजी)- में होगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, CBT परीक्षा फरवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

आवेदन करने से पहले पात्रता शर्तें, परीक्षा पैटर्न और सेवा-विशिष्ट नियमों को ध्यान से पढ़ना बेहद जरूरी है। किसी भी तरह की गलती आवेदन रद्द होने का कारण बन सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story