SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी PET/PST का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025
X

MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025

SSC GD Constable Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर यह रिजल्ट जारी किया है।

इस परीक्षा में कुल 1,26,736 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं, जो अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण विस्तृत चिकित्सकीय परीक्षा (DME) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) में शामिल होंगे।

कितने उम्मीदवार हुए सफल?

SSC के अनुसार, GD Constable भर्ती 2025 के लिए कुल 3,94,121 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 2,59,359 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए और 1,26,736 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।

दस्तावेज़ और चिकित्सकीय सत्यापन के बाद, आयोग ने बताया कि 95,264 उम्मीदवार अंतिम रूप से मेडिकल परीक्षा (DME) के लिए योग्य पाए गए हैं। वहीं, 45 उम्मीदवारों के आवेदन अस्थायी रूप से निरस्त किए गए हैं, जिनमें से 31 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल रहे हैं। आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें भी शामिल किया जाएगा।

मध्य क्षेत्र से कितने सफल हुए?

आयोग के मध्य क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, मध्य क्षेत्र में कुल 18,876 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें 1,613 महिलाएं शामिल हैं।

कैसे देखें SSC GD Result 2025?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना परिणाम देख सकते हैं –

1️ सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।

2️ होमपेज पर “Results” टैब पर क्लिक करें।

3️ अब “SSC GD Constable Result 2025” लिंक को ओपन करें।

4️ रिजल्ट पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।

5️ अगर आपका रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप DME/DV के लिए योग्य हैं।

आगे की प्रक्रिया

सफल उम्मीदवारों को अब मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन (DME/DV) के लिए बुलाया जाएगा। इन परीक्षाओं की तिथि और केंद्र से संबंधित सूचना जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें, ताकि किसी महत्वपूर्ण सूचना को मिस न करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story