SSC GD Final Result 2025: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

SSC GD Final Result 2025 OUT
X

SSC GD Final Result 2025 OUT

SSC GD कॉन्स्टेबल 2025 भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार CAPFs, SSF और Assam Rifles के लिए ssc.gov.in पर अपने रोल नंबर चेक कर सकते हैं। अंतिम चयन प्रक्रिया और आगे के स्टेप्स जानें।

SSC GD Final Result 2025 OUT: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने 2025 के Constable (GD) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Assam Rifles और Narcotics Control Bureau में Constable / Rifleman / Sepoy पदों के लिए परीक्षा दी थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कुल 53,690 पदों के लिए परिणाम तैयार किया गया है। चयन सूची में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के रिक्त पदों के साथ-साथ सीमावर्ती जिले, नक्सल प्रभावित जिले और हिंसाग्रस्त जिले के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है।

SSC GD Final Result 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

  • लिखित परीक्षा: 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025
  • लेखित परीक्षा का परिणाम: 17 जून 2025
  • PET/PST परीक्षा: 20 अगस्त से 15 सितंबर 2025
  • PET/PST परिणाम: 13 अक्टूबर 2025
  • अंतिम परिणाम (Final Result 2025): 16 जनवरी 2026

SSC GD Final Result 2025: रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'SSC GD Final Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • खुलने वाले पेज में उम्मीदवारों की राज्यवार और रोल नंबर सूची दिखाई जाएगी।
  • अपने रोल नंबर की जाँच करें और PDF डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के लिए PDF की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित रखें।

SSC GD Final Result 2025 OUT: रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक।

अब आगे क्या होगा?

जिन उम्मीदवारों ने Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) पास किया, उन्हें अगले चरण में Document Verification (DV) और Detailed Medical Examination (DME) के लिए बुलाया गया। DME में असफल पाए गए उम्मीदवारों को Review Medical Examination (RME) में उपस्थित होना अनिवार्य था। DV, DME और RME की प्रक्रिया संबंधित CAPFs/CRPF के अंतर्गत संचालित की गई। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story