SSC GD Constable Scores 2025: जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें ताजा अपडेट

SSC GD Constable Scores 2025
X

SSC GD Constable Scores 2025

SSC GD Constable Scores 2025: एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) ने देशभर में आयोजित GD Constable भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द ही घोषित करने की तैयारी कर ली है।

SSC GD Constable Scores 2025: एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) ने देशभर में आयोजित GD Constable भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द ही घोषित करने की तैयारी कर ली है। यह परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित हुई थी।

इस परीक्षा में कुल 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) पूछे गए थे जो चार सेक्शन में बंटे थे। सामान्य ज्ञान, हिंदी/अंग्रेज़ी भाषा, गणित और बुद्धिमत्ता व तर्कशक्ति। हर सेक्शन 20 अंकों का था और गलत उत्तर पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित थी।

SSC GD 2025 मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड:

1.SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

2️.होमपेज से "Result" टैब पर क्लिक करें और "Constable-GD" कैटेगरी चुनें।

3️."SSC GD Constable Exam Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।

4️.रिजल्ट PDF खुलेगा जिसमें क्वालिफाई उम्मीदवारों के रोल नंबर और कटऑफ डिटेल्स होंगी।

5️.इस PDF को डाउनलोड कर प्रिंट जरूर निकाल लें।


अब आगे क्या? जानिए सिलेक्शन प्रोसेस

  • CBT पास करने वाले उम्मीदवारों को अब PET (शारीरिक दक्षता परीक्षण), PST (शारीरिक मानक परीक्षण) और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा।
  • PET में रनिंग टेस्ट होता है जिसमें पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को तय दूरी तय समय में पूरी करनी होती है।
  • PST के अंतर्गत ऊंचाई और वजन की जांच होती है, जो पद की योग्यता के लिए अनिवार्य माने जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story