SSC GD Constable Recruitment 2026: 10वीं पास के लिए 25,487 पदों पर भर्ती, 31 दिसंबर तक आवेदन का मौका

SSC GD Constable Recruitment 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को बंद हो जाएगी।
SSC GD Constable Recruitment 2026: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने Constable (GD) Recruitment 2026 को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग ने उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी है क्योंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को बंद हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी ssc.gov.in पर जाकर CAPFs, SSF और असम राइफल्स में GD कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SSC GD Constable Recruitment 2026: आखिरी तारीख का इंतजार न करें
SSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवार अंतिम दिन आवेदन करने से बचें। आयोग के अनुसार, आखिरी दिनों में वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने की वजह से लॉग-इन फेल होने, सर्वर स्लो होने या तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
SSC GD Constable Recruitment 2026: कुल वैकेंसी का विवरण
प्रोविजनल वैकेंसी लिस्ट के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुल 25,487 पद भरे जाएंगे। बलों के अनुसार पदों का बंटवारा इस प्रकार है:
- BSF - 616 पद
- CISF - 14,595 पद
- CRPF - 5,490 पद
- SSB - 1,764 पद
- ITBP - 1,293 पद
- Assam Rifles (AR) - 1,706 पद
- SSF - 23 पद
SSC Constable GD 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर Login / Register लिंक पर क्लिक करें।
- फिर नया रजिस्ट्रेशन पूरा कर लॉग-इन करें।
- अब आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
SSC GD Constable Recruitment 2026: आवेदन शुल्क
एसएससी ने आवेदन शुल्क ₹100 तय की है, लेकिन सभी महिला उम्मीदवार, Ex-Servicemen (ESM), SC / ST वर्गों के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जिसमें BHIM UPI, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड शामिल हैं।
SSC GD Constable Recruitment 2026: योग्यता
SSC GD परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे दी गई योग्यता पूरी करनी होगी:
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास की हो।
- शैक्षणिक योग्यता की कट-ऑफ डेट 1 जनवरी 2026 तय की गई है।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
