SSC Delhi Police Constable Exam 2025: बचे उम्मीदवारों की परीक्षा अब जनवरी 2026 में, नई डेट जारी

SSC Delhi Police Constable New Exam date
X

SSC ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत शेष उम्मीदवारों के लिए नई परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। 

SSC ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत शेष उम्मीदवारों के लिए नई परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षा 4, 5 और 6 जनवरी 2026 को होगी। जानिए एडमिट कार्ड, पदों की संख्या और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।

SSC Delhi Police Constable Exam 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने उन अभ्यर्थियों के लिए नई परीक्षा तिथियों का ऐलान किया है, जिन्हें पहले स्लॉट सिलेक्शन के दौरान तकनीकी कारणों से परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं हो सका था।

क्यों बदली गई परीक्षा तिथियां?

SSC के अनुसार, दिसंबर 2025 में स्लॉट चयन की सुविधा दी गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी और संचालन संबंधी सीमाओं के चलते कुछ उम्मीदवारों को उनकी पसंद के शहर या वैकल्पिक केंद्र में परीक्षा केंद्र नहीं मिल पाया। ऐसे प्रभावित अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आयोग ने उनके लिए अलग से परीक्षा शेड्यूल तय किया है।

SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल नई परीक्षा तारीखें

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, शेष उम्मीदवारों की परीक्षा अब 4 जनवरी, 5 जनवरी और 6 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 2–3 दिन पहले जारी किए जाएंगे, जिन्हें SSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

कितने पदों पर हो रही है भर्ती?

SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत कुल 7,565 पद भरे जाएंगे। ये सभी पद ग्रुप-C के अंतर्गत कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-3 (₹21,700 से ₹69,100) के तहत वेतन मिलेगा।

SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी—

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

दस्तावेज सत्यापन

मेडिकल परीक्षण

कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 के बीच किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story