SSC CPO SI Final Result: एसएससी सीपीओ एसआई का रिजल्ट जारी, मेरिट में भी हुआ संशोधन; ऐसे करें चेक

एसएससी सीपीओ एसआई का रिजल्ट जारी, मेरिट में भी हुआ संशोधन; ऐसे करें चेक
X
SSC CPO SI Final Result 2025 का संशोधित संस्करण कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जारी कर दिया है।

SSC CPO SI Final Result 2025 का संशोधित संस्करण कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस और CAPF में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में शामिल रहे अभ्यर्थी अब अपना अपडेटेड परिणाम SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आयोग ने बताया कि 20 अक्टूबर 2025 को घोषित अंतिम परिणाम में कुल 5296 अभ्यर्थियों (4841 पुरुष और 455 महिलाएं) को चयनित घोषित किया गया था। लेकिन बीएसएफ द्वारा भेजे गए डीवी/डीएमई/आरएमई (दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट) के डेटा में कई विसंगतियां सामने आईं। समीक्षा के बाद SSC ने पूरी मेरिट लिस्ट को अपडेट करते हुए एक नया संशोधित परिणाम जारी किया है।

क्या बदला संशोधित परिणाम में?

SSC की समीक्षा में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं:

  1. 76 अभ्यर्थियों को अब पद आवंटित कर दिया गया है, जिन्हें पहले चयनित नहीं किया गया था।
  2. 12 अभ्यर्थियों को सूची से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि वे पात्रता मानदंडों पर खरे नहीं उतरे।
  3. कुल 178 उम्मीदवारों की स्थिति में परिवर्तन किया गया है, जिनमें से 177 के रिजल्ट अपडेट हुए हैं।
  4. 1 अभ्यर्थी का परिणाम रोक दिया गया है, जिसका मामला अभी विचाराधीन है।

आयोग ने स्पष्ट किया कि नया संशोधित परिणाम ही अंतिम और मान्य माना जाएगा। जिन अभ्यर्थियों का चयन या स्थिति बदली है, वे वेबसाइट पर उपलब्ध पीडीएफ में अपना रोल नंबर देख सकते हैं।

SSC ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस और पूरी संशोधित मेरिट सूची को ध्यान से पढ़ें और अपना परिणाम स्वयं सत्यापित करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story