SSC CHT Scorecard: पेपर-II स्कोरकार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड; जानें डिटेल्स

SSC CGL 2025
SSC Scorecard : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर्स (CHT) परीक्षा 2024 के पेपर-II स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने की लास्ट डेट
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 27 अगस्त से 12 सितंबर 2025, शाम 6 बजे तक अपने अंक देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा और स्कोरकार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। आयोग ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पेपर-II के अंक और अलॉटमेंट डिटेल्स भी वेबसाइट पर अपलोड की हैं। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह है कि वे समय रहते स्कोरकार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर रख लें।
खाली पदों की संख्या
SSC CHT पेपर-II परीक्षा कुल 272 हिंदी ट्रांसलेटर पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इसके अलावा SSC ने दिल्ली पुलिस और CAPF SI परीक्षा 2022 के लिए एक्स-सर्विसमेन (ESM) उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है, जिसमें कुल 423 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
SSC स्कोरकार्ड ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालें।
- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।
