SSC CGL 2025: तकनीकी गड़बड़ी झेलने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा दोबारा परीक्षा का मौका, आयोग ने दिए निर्देश

SSC CGL 2025
X

SSC CGL 2025

आयोग ने यह भी खुलासा किया है कि परीक्षा के दौरान रिमोट हैकिंग अटेम्प्ट्स की घटनाएं सामने आई हैं। इसके चलते एडवांस डिजिटल सिक्योरिटी सिस्टम लगाए गए हैं, जो हर परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों के सिस्टम की रियल-टाइम मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

SSC CGL Exam 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 टियर-I में तकनीकी दिक्कतों का सामना करने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए दोबारा परीक्षा का मौका देने का ऐलान किया है। यह परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक देशभर में आयोजित की जा रही है, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।

आयोग का बड़ा फैसला

SSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक फीडबैक पोर्टल जारी किया था, जिस पर करीब 10,000 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी समस्याएं दर्ज कीं। इनमें से लगभग 2,000 अभ्यर्थियों ने बार-बार सिस्टम रिस्टार्ट और कंप्यूटर संबंधी तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायत की। आयोग ने साफ किया है कि जिन मामलों को सही पाया जाएगा, उन अभ्यर्थियों को 26 सितंबर 2025 तक री-एग्जाम देने का मौका मिलेगा।

अभ्यर्थियों को क्या करना होगा?

  1. उम्मीदवारों को नियमित रूप से SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) और अपने कैंडिडेट पोर्टल पर नजर बनाए रखनी होगी।
  2. री-एग्जाम की तारीख, समय और सेंटर की जानकारी वहीं से जारी होगी।
  3. आयोग ने भरोसा दिलाया है कि प्रभावित छात्रों को लेवल प्लेइंग फील्ड देने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

SSC CGL परीक्षा में हैकिंग की कोशिश!

आयोग ने यह भी खुलासा किया है कि परीक्षा के दौरान रिमोट हैकिंग अटेम्प्ट्स की घटनाएं सामने आई हैं। इसके चलते एडवांस डिजिटल सिक्योरिटी सिस्टम लगाए गए हैं, जो हर परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों के सिस्टम की रियल-टाइम मॉनिटरिंग कर रहे हैं। SSC ने कहा है कि संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story