सरकारी नौकरी: असिस्टेंट जेलर के 39 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

पुलिस विभाग में अफसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। साल 2025 की पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत 140 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें चयनित उम्मीदवारों को 70 हजार रुपये तक मासिक वेतन मिलने का अवसर मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 147 पदों को भरा जाएगा। ये भर्तियां पुलिस विभाग, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और जेल विभाग के लिए की जा रही हैं। पदों का वितरण अलग-अलग विभागों में किया गया है। असम पुलिस में SI के 48 पद, असम पुलिस रेडियो ऑर्गनाइजेशन (APRO) में 4 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज में स्टेशन ऑफिसर के 6 और स्क्वाड कमांडर के 5 पद शामिल हैं। वहीं जेल विभाग में असिस्टेंट जेलर के 39 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। समय सीमा के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो SI (अनआर्म्ड/आर्म्ड) पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है। SI (संचार) पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी या कंप्यूटर साइंस में B.Sc अनिवार्य है। स्टेशन ऑफिसर और स्क्वाड कमांडर पदों के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ B.Sc डिग्री मांगी गई है। वहीं असिस्टेंट जेलर पद के लिए सामान्य ग्रेजुएशन को मान्य माना गया है।

आयु सीमा 1 जनवरी 2026 के आधार पर तय की गई है। अधिकतर SI पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कुछ तकनीकी और अग्निशमन से जुड़े पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा इससे कम रखी गई है। वहीं असिस्टेंट जेलर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें और फॉर्म सबमिट करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखना न भूलें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story