SBI SCO Recruitment 2025-26: स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की बढ़ी वैकेंसी, इस तारीख तक करें आवेदन

स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की बढ़ी वैकेंसी, इस तारीख तक करें आवेदन
X

SBI SCO Recruitment 2025-26

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती के तहत पदों की संख्या बढ़ा दी है। बैंक द्वारा जारी नई अधिसूचना के अनुसार, अब ई-वेल्थ मैनेजमेंट कैडर में कुल 1,146 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

SBI Recruitment 2025-26 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती के तहत पदों की संख्या बढ़ा दी है। बैंक द्वारा जारी नई अधिसूचना के अनुसार, अब ई-वेल्थ मैनेजमेंट कैडर में कुल 1,146 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इसके साथ ही, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी 2026 कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

VP Wealth (SRM) के लिए योग्यता

वीपी वेल्थ (SRM) पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही MBA (बैंकिंग, फाइनेंस या मार्केटिंग) और NISM / CFP / CFA जैसे प्रोफेशनल सर्टिफिकेट रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उम्मीदवार के पास किसी प्रतिष्ठित बैंक, वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी या AMC में कम से कम 6 वर्षों का सेल्स व मार्केटिंग अनुभव होना जरूरी है।

AVP Wealth (RM) के लिए योग्यता

इस पद के लिए भी उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। फाइनेंस, बैंकिंग या मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन और NISM / CFP / CFA प्रमाणपत्र रखने वालों को वरीयता मिलेगी। इसके अलावा, बैंकिंग या वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर में 3 से 4 साल का अनुभव आवश्यक है।

Customer Relationship Executive की योग्यता

कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पद के लिए ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार के पास मान्य दोपहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, ताकि फील्ड से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाया जा सके।

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

SBI SCO Recruitment 2025-26 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। SC, ST और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। एक बार जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया और अंकन से जुड़ी जानकारी

भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए जाएंगे। सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए भी अंक नहीं काटे जाएंगे। यदि किसी कारणवश कोई प्रश्न गलत पाया जाता है और उसे रद्द कर दिया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को उस प्रश्न के पूरे 2 अंक दिए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story