SBI PO Mains Exam 2025: पीओ मेन्स एग्जाम डेट रिलीज, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

IIM CAT 2025 Registration Last date
X

IIM CAT 2025 Registration Last date

SBI PO Mains Exam 2025 की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 7-10 दिन पहले जारी किया जाएगा। यहां जानें डाउनलोड प्रोसेस और महत्वपूर्ण निर्देश

SBI PO Mains Exam 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स एग्जाम 2025 की तारीख घोषित कर दी है। बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। उम्मीदवारों का SBI PO Mains Admit Card 2025 परीक्षा से 7-10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जाएगा।

एडमिट कार्ड कब और कैसे मिलेगा?

प्रीलिम्स रिजल्ट 1 सितंबर 2025 को घोषित किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में सफल होंगे, वे ही SBI PO Mains Exam में शामिल होंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम, पता, रिपोर्टिंग टाइम, शिफ्ट और उम्मीदवार की डिटेल्स दी होंगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन SBI PO मेन्स हॉल टिकट 2025 और वैध फोटो आईडी प्रूफ साथ ले जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी।

भर्ती अभियान की जानकारी

इस बार SBI कुल 541 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) की भर्ती कर रहा है, जिसमें 500 रेगुलर पोस्ट और 41 बैकलॉग पोस्ट शामिल हैं। SBI PO Mains Exam 2025 भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण है, जो ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा।

परीक्षा दो भागों में होगी

ऑब्जेक्टिव टेस्ट: 200 अंकों का, जिसमें रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, जनरल/बैंकिंग/इकोनॉमी अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज शामिल होंगे।

डिस्क्रिप्टिव टेस्ट: ऑब्जेक्टिव पेपर के तुरंत बाद, 50 अंकों का। इसमें उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर सीधे टाइप कर उत्तर देना होगा।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसमें हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में न्यूनतम कट-ऑफ हासिल करना जरूरी है। मेरिट के आधार पर केवल रिक्तियों के मुकाबले 3 गुना उम्मीदवारों को फेज-III के लिए बुलाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story