SBI Clerk Recruitment 2025: क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द होगा बंद, ऐसे करें आवेदन

SBI Clerk Recruitment 2025 application closed soon apply here
X

SBI Clerk Recruitment 2025

SBI क्लर्क भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द खत्म होने वाली है। इस अभियान के तहत 6,589 जूनियर एसोसिएट पद भरे जाएंगे। जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, फीस और चयन प्रक्रिया।

SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क पदों (जूनियर एसोसिएट – कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी, जो अब जल्द ही समाप्त होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6,589 पद (रेगुलर और बैकलॉग दोनों) भरे जाएंगे।

आवेदन की तारीख

  • आवेदन की शुरुआत: 6 अगस्त 2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 26 अगस्त 2025

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

SBI क्लर्क भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी—

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न, कुल समय 1 घंटा।
  2. मुख्य परीक्षा (Mains) – 190 प्रश्न, 200 अंक, समय 2 घंटे 40 मिनट।
  3. लोकल लैंग्वेज टेस्ट (LLPT) – जिन उम्मीदवारों ने 10वीं या 12वीं में राज्य की लोकल भाषा नहीं पढ़ी होगी, उन्हें यह टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा।

आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं—

  • सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद SBI Careers सेक्शन में जाएं।
  • फिर, 'Current Openings' पर क्लिक करें और Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales) चुनें।
  • Apply Online पर क्लिक कर नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • बेसिक डिटेल्स (नाम, मोबाइल, ईमेल आदि) भरें।
  • शैक्षणिक योग्यता व परीक्षा केंद्र चुनें।
  • फोटो, सिग्नेचर और हैंडरिटन डिक्लेरेशन अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
  • SBI की ओर से रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड ईमेल पर भेज दिया जाएगा।

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  • आयु सीमा: 1 अप्रैल 2025 तक उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए। (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)।
  • शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक। ड्यूल डिग्री कर रहे उम्मीदवारों को 31 दिसंबर 2025 तक डिग्री पूरी करनी होगी। अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन चयन होने पर 31 दिसंबर 2025 तक स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण देना होगा।

आवेदने करने के लिए डायरेक्ट लिंक।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

  • जनरल, OBC, EWS उम्मीदवारों के लिए: 750 रुपए।
  • SC, ST, PwBD, XS और DXS उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं।
  • फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) से ही किया जा सकेगा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story