SBI Clerk Mains Result 2025: जल्द जारी होगा एसबीआई क्लर्क मेन्स का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

SBI Clerk Mains Result 2025
SBI Clerk Mains Result 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही जूनियर एसोसिएट (क्लेरिकल कैडर) का मेन्स रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट PDF में मिलेंगे शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के रोल नंबर
SBI क्लर्क मेन्स का रिजल्ट एक डाउनलोडेबल PDF के रूप में जारी होगा, जिसमें उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे जिन्हें अगली स्टेज - Local Language Proficiency Test (LLPT) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इंटरव्यू नहीं होने के कारण LLPT क्लर्क भर्ती का प्रमुख चरण बन जाता है।
SBI Clerk Mains Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं:
- SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर Careers सेक्शन खोलें।
- Current Openings पर क्लिक करें।
- “SBI Clerk Mains Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का PDF खुल जाएगा।
- Ctrl + F का उपयोग कर अपना Roll Number खोजें।
- आगे उपयोग के लिए रिजल्ट PDF डाउनलोड कर प्रिंट निकालें।
इन बातों का रखें ध्यान
SBI Clerk Mains Result PDF में निम्न महत्वपूर्ण डिटेल्स होंगी-
- शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के रोल नंबर
- श्रेणीवार (GEN, OBC, SC, ST आदि) चयन सूची
- राज्यवार या सर्कलवार चयन स्थिति (वैकेंसी के अनुसार)
मेन्स रिजल्ट के बाद क्या होगा?
रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को Local Language Proficiency Test (LLPT) के लिए बुलाया जाएगा। चूंकि SBI Clerk भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होता, इसलिए फाइनल सेलेक्शन- मेन्स स्कोर, LLPT (पास) और डॉक्यूमेंट वेरिफेकेशन के आधार पर किया जाता है।
