RSSB Lab Assistant Recruitment 2026: 804 पदों के लिए आवेदन इस दिन से शुरू, जानें योग्यता-चय प्रक्रिया

RSSB Lab Assistant Recruitment 2026 के तहत 804 पदों पर भर्ती होगी।
RSSB Lab Assistant Recruitment 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से लैब असिस्टेंट भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी है कि इस भर्ती के तहत कुल 804 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से पूरी की जाएगी। विस्तृत अधिसूचना (Notification) जल्द ही जारी की जाएगी।
चेयरमैन आलोक राज ने क्या कहा?
RSSB चेयरमैन आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि लैब असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन तय समयसीमा में स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना एक-दो दिनों में जारी कर दी जाएगी।
बाबूलाल जी, Lab assistant भर्ती के 804 पदों के लिए 27 जनवरी से 25 फरवरी के मध्य में ऑनलाइन फॉर्म्स भरे जाएंगे।
— Alok Raj (@alokrajRSSB) January 23, 2026
नोटिफिकेशन एक दो दिन में।
सबसे इसे शेयर करें। https://t.co/FptuoQ51js
RSSB Lab Assistant Recruitment 2026: पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य राजस्थान के सरकारी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) के पदों को भरना है। कुल 804 पद राज्य के विभिन्न जिलों और विभागों में भरे जाएंगे। सरकार के नियमानुसार SC, ST, OBC, EWS और अन्य वर्गों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
RSSB Lab Assistant Recruitment 2026: योग्यता
लैब असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए:
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) उत्तीर्ण।
- साइंस लैब असिस्टेंट पद के लिए 12वीं में विज्ञान विषय अनिवार्य।
- जियोग्राफी लैब असिस्टेंट पद के लिए 12वीं में भूगोल विषय पढ़ा होना चाहिए।
- अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति की समझ होनी चाहिए।
RSSB Lab Assistant Recruitment 2026: आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है, जबकि उम्मदावारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
RSSB Lab Assistant भर्ती 2026 में उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा, जिनमें लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम मेरिट सूची शामिल होगी।
RSSB भर्ती 2026 क्या है?
RSSB Recruitment 2026 के अंतर्गत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन भर्तियों में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर चयन किया जाता है।
