RSSB Answer Key 2025: भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की जारी, 30 अगस्त तक दर्ज कराएं आपत्ति

RSSB 2025 Answer Keys released objection last date
X

RSSB

RSSB ने 2025 भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार 30 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। जानें कैसे डाउनलोड करें और आपत्ति कर सकते हैं।

RSSB Answer Key 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 2025 में आयोजित विभिन्न संविदात्मक भर्ती परीक्षाओं की मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार अब इन्हें आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं और यदि किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है तो 30 अगस्त तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

RSSB Answer Key 2025: किन भर्तियों के लिए जारी हुई आंसर-की?

इस बार RSSB ने कई भर्तियों की आंसर-की जारी की है, जिनमें शामिल हैं:

  • Block Programme Officer (ZW325)
  • Medical Social Worker (862MS)
  • Senior Counsellor (918KB)
  • Accounts Assistant – Direct Recruitment (NE690)
  • Physiotherapist Assistant (930xU)
  • Hospital Administrator (SV576)
  • Rehabilitation Worker (179US)
  • Audiologist (BF450)
  • Bio Medical Engineer (857TC)
  • Community Health Officer (DF561)
  • Public Health Care Nurse (216LZ)
  • Psychiatric Care Nurse (NZ500)
  • Data Entry Operator (225DZ)
  • Sector Health Supervisor (WY759)
  • Medical Lab Technician (XQ439)
  • Compounder Ayurveda (820BJ)
  • Pharma Assistant (738SE)
  • Female Health Worker (PJ971)
  • Nurse Grade-2 (GA306)
  • Livestock Assistant 2024 (631BY)
  • Accounts Assistant 2024 (P68)

RSSB Answer Key 2025: कब तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं?

बोर्ड ने कहा है कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो 28 अगस्त रात 12:01 बजे से ओपन हो जाएगी। उम्मीदवार 30 अगस्त रात 11:59 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ध्यान रहे, आपत्ति केवल RSSB के आधिकारिक पोर्टल पर ही मान्य होगी। किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। साथ ही इस बात का भी आप ख्याल रखें कि एक बार भुगतान होने के बाद फीस रिफंड नहीं किया जाएगा।

RSSB Answer Key 2025: आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए क्लिक करें।

RSSB Answer Key 2025: आपत्ति दर्ज करने की फीस और शर्तें

  • प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ₹100 शुल्क लगेगा।
  • भुगतान केवल SSO ID के जरिए ई-मित्र पोर्टल या कियोस्क से करना होगा।
  • आपत्ति दर्ज करते समय उम्मीदवारों को मान्य रेफरेंस बुक से सबूत देना होगा। इसमें रोल नंबर, प्रश्न का सीरियल नंबर, किताब का नाम, लेखक, प्रकाशक, एडिशन वर्ष और पेज नंबर का उल्लेख अनिवार्य है।
  • नकली या बदले हुए दस्तावेज़ देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और यहां तक कि कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

RSSB Answer Key 2025: आंसर-की कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "RSSB 2025 Answer Keys" लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर मांगी गई डिटेल भरें।
  • आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story