RSPCB JSO/JEE Vacancy 2025: जेएसओ- जेईई के 100 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

जेएसओ- जेईई के 100 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
X

RSPCB JSO/JEE Vacancy 2025

RSPCB JSO/JEE Vacancy 2025: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने लंबे समय से प्रतीक्षित JSO (कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी) और JEE (कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

RSPCB JSO/JEE Vacancy 2025: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB) ने लंबे समय से प्रतीक्षित JSO (कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी) और JEE (कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप पर्यावरण विज्ञान, केमिस्ट्री या इंजीनियरिंग से जुड़े हुए हैं, तो यह नौकरी आपके लिए शानदार मौका हो सकता है।

ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर 2025 से शुरू होंगे, और आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2025 तय की गई है। इसलिए, योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन जरूर करें।

कुल पद- 100

JSO (कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी): 27 पद

JEE (कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता): 73 पद

शैक्षणिक योग्यता

JSO के लिए:

उम्मीदवारों के पास निम्न में से किसी एक विषय में M.Sc या MS डिग्री होना आवश्यक है

केमिस्ट्री

पर्यावरण विज्ञान

मृदा विज्ञान

संबंधित विषय

JEE के लिए:

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से निम्न में से कोई डिग्री होनी चाहिए—

BE

B.Tech

M.Tech

ME

(संबंधित इंजीनियरिंग डिसिप्लिन में)

आयु सीमा (As on 01 January 2026)

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आयु में छूट (राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए):

SC/ST/OBC एवं सामान्य वर्ग की महिला: 5 वर्ष

SC/ST/OBC महिला: 10 वर्ष

वेतनमान (Pay Matrix)

JSO: लेवल-12

JEE: लेवल-10

राजस्थान सरकार की वेतन प्रणाली के अनुसार दोनों पदों पर आकर्षक सैलरी और अन्य भत्ते मिलेंगे।

आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें—

  • सबसे पहले RSPCB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद “Recruitment / Career” सेक्शन को ओपन करें।
  • “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया आवेदन शुरू करने के लिए अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • लॉगिन करने के बाद व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, कैटेगरी आदि जानकारी भरें।
  • अपनी फोटो, हस्ताक्षर और सभी जरूरी दस्तावेज निर्धारित साइज में अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सबमिट करने से पहले आवेदन फॉर्म को एक बार ध्यान से चेक करें।
  • फॉर्म सबमिट कर भविष्य के लिए उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story