RSMSSB Vacancy: राजस्थान में निकली महिला सुपरवाइजर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान में निकली महिला सुपरवाइजर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
X

RSMSSB Vacancy

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB/RSSB) ने महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2026 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB/RSSB) ने महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2026 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 72 पदों पर योग्य महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 7 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है और इच्छुक अभ्यर्थी 5 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकती हैं।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 72 पदों में से 57 पद गैर-टीएसपी क्षेत्र के लिए और 15 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित रखे गए हैं। आवेदन वही उम्मीदवार कर सकेंगी, जिन्होंने स्नातक स्तर की राजस्थान CET 2024 परीक्षा सफलतापूर्वक पास की हो। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है और उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in, recruitment.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।

महिला पर्यवेक्षक पद के लिए पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र भी जरूरी है। इसके अलावा, स्नातक स्तर की CET 2024 परीक्षा पास होना इस भर्ती की मुख्य शर्तों में शामिल है।

आयु सीमा के तहत आवेदन करने वाली उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2027 के आधार पर की जाएगी। हालांकि, राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग की महिलाओं को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग की उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं दिव्यांग (PH/PWD) श्रेणी की उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले SSO पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद भर्ती पोर्टल पर जाकर RSMSSB महिला सुपरवाइजर भर्ती 2026 के लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरने, दस्तावेज अपलोड करने और शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा। भविष्य के लिए आवेदन की रसीद या प्रिंटआउट सुरक्षित रखना जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story