RRC Central Railway Recruitment 2025: अप्रेंटिस के 2418 पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन

Indian Railway Recruitment 2025
X

Indian Railway Recruitment 2025

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सेंट्रल रेलवे, मुंबई में अप्रेंटिस के 2418 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

RRC Central Railway Recruitment 2025: अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सेंट्रल रेलवे, मुंबई में अप्रेंटिस के 2418 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 तय की गई है।

योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल) में न्यूनतम 50% अंक और संबंधित ट्रेड में ITI पास प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच रखी गई है।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट लिस्ट पर आधारित होगी, जिसमें 10वीं के सभी विषयों के अंक और ITI के सभी सेमेस्टर के औसत अंक को साधारण औसत से जोड़ा जाएगा। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उम्र और मैट्रिक पास करने की तारीख को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ₹100 (नॉन-रिफंडेबल) रखा गया है, जिसे ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

जरूरी दस्तावेज

मोबाइल नंबर, ईमेल ID, 10वीं की मार्कशीट, ITI प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story