RRB NTPC UG Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

RRB NTPC UG Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आखिरकार वह बड़ी अपडेट जारी कर दी है जिसका लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे थे। RRB NTPC UG CBT-1 Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 के बीच आयोजित सीबीटी-1 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।
भर्ती बोर्ड के अनुसार, कुल 3,708 उम्मीदवारों को सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर आधिकारिक पीडीएफ में जारी किए गए हैं। चयनित अभ्यर्थी अब अगले चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 (CBT-II) में शामिल होंगे।
परीक्षा योग्यताएँ और कटऑफ नियम
सीबीटी-1 को पास करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत जरूरी था:
सामान्य / EWS: 40%
OBC / SC: 30%
ST: 25%
इसे पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही सीबीटी-2 में जगह मिली है।
कैसे जांचें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना रोल नंबर सलेक्टेड लिस्ट में खोज सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in या अपने क्षेत्रीय RRB की साइट पर जाएं।
नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं और "RRB NTPC UG Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगी, जहां सीबीटी-2 के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर दिए गए हैं।
Ctrl + F दबाएं और अपना रोल नंबर सर्च करें।
अगर आपका रोल नंबर पीडीएफ में है, तो आप सफलतापूर्वक सीबीटी-2 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।
