RRB NTPC UG Result 2025: जल्द जारी होगा एनटीपीसी रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

RRB NTPC UG Result 2025 released soon
X

RRB NTPC UG Result 2025

RRB NTPC UG Result 2025 जल्द जारी होगा। उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB NTPC UG Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही RRB NTPC UG Result 2025 जारी करने जा रहा है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in या संबंधित रीजनल RRB की वेबसाइट पर देख सकेंगे। हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख और समय की घोषणा नहीं की है।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे 3445 अंडरग्रेजुएट (UG) स्तर और 8113 ग्रेजुएट स्तर की कुल रिक्तियों को भरने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 59 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

RRB NTPC UG Result 2025: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in या रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर दिखाई दे रहे RRB NTPC UG Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन करना होगा।
  • अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

RRB NTPC UG Result 2025: चयन प्रक्रिया

  • चरण 1: CBT 1 – कंप्यूटर आधारित टेस्ट (प्रारंभिक)।
  • चरण 2: CBT 2 – कंप्यूटर आधारित टेस्ट (मुख्य)।
  • चरण 3: स्किल टेस्ट/एप्टीट्यूड टेस्ट (पद के अनुसार)।
  • चरण 4: दस्तावेज़ सत्यापन (अंतिम चरण)।

अभ्यर्थियों को सभी चरणों को पास करना होगा तभी वे अंतिम चयन के लिए योग्य होंगे।

आगे क्या?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने दूसरी स्टेज की CBT परीक्षा की संभावित तारीख भी जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों का चयन पहले चरण में होगा, उन्हें CBT-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट/एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story