RRB NTPC UG 2025: एनटीपीसी यूजी भर्ती के सीबीटी-2 की डेट जारी, दिसंबर में इस दिन होगी परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC UG 2025 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। अंडरग्रेजुएट नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC UG) भर्ती के CBT-2 परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीबीटी-2 परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। NTPC UG के लिए जिन उम्मीदवारों ने CBT-1 सफलतापूर्वक पास किया है, वे इस परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं।
रेलवे बोर्ड ने बताया है कि SC/ST उम्मीदवारों की सिटी स्लिप और ट्रैवल अथॉरिटी एग्जाम से 10 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी, वहीं CBT-2 एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर ओरिजिनल या ई-वेरिफाइड आधार कार्ड साथ रखना अनिवार्य होगा।
आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य
नोटिस में स्पष्ट किया गया है, “कैंडिडेट को ओरिजिनल या ई-वेरिफाइड आधार कार्ड लेकर आना होगा, क्योंकि परीक्षा के दिन आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा।” जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आधार वेरिफिकेशन पूरा नहीं किया है, उन्हें rrbapply.gov.in पर लॉगिन करके प्रक्रिया पूरी करनी होगी। साथ ही, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि एग्जाम के दिन आधार UIDAI सिस्टम में अनलॉक रहे, ताकि वेरिफिकेशन में कोई समस्या न आए।
इन पदों पर होगी भर्ती
RRB NTPC UG 2025 भर्ती के तहत कुल 3,445 पद भरे जाएंगे। इनमें
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 2,022 पद
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 990 पद
- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 361 पद
- ट्रेन्स क्लर्क – 72 पद
- जूनियर टाइम कीपर – शामिल
CBT-2 क्वालिफाई करने के बाद उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्ति मिल सकती है।
सैलरी कितनी मिलेगी?
NTPC UG के तहत सामान्य पदों पर प्रारंभिक वेतन ₹19,900
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क पर वेतन ₹21,700
