RRB NTPC Exam 2025: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें कब होगी एग्जाम

RRB NTPC Exam 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आखिरकार उन लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी दी है जो RRB NTPC 2025 परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 13 मई 2025 को आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि RRB NTPC CBT 1 परीक्षा 5 जून से 23 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा Non-Technical Popular Categories (Graduate) स्तर की है और जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं।
CBT 1 परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 40 प्रश्न General Awareness, 30 Mathematics और 30 General Intelligence व Reasoning से होंगे। हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, लेकिन सावधान रहें—हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
चार मुख्य चरण होंगे
इस भर्ती प्रक्रिया में चार मुख्य चरण होंगे—पहला CBT 1, फिर CBT 2, इसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट या कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (पद के अनुसार) और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल परीक्षा। चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर होगा, यानी जितनी अच्छी तैयारी, उतने ज्यादा मौके।
SC/ST उम्मीदवारों के लिए Exam City & Date और ट्रैवल अथॉरिटी लिंक परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। ई-कॉल लेटर परीक्षा से ठीक 4 दिन पहले जारी होंगे।
खाली पदों की संख्या
RRB NTPC इस बार कुल 8113 ग्रेजुएट लेवल पदों पर भर्ती करेगा। इनमें Chief Commercial cum Ticket Supervisor के लिए 1736 पद, Station Master के लिए 994 पद, Goods Train Manager के लिए 3144 पद, Junior Account Assistant cum Typist के लिए 1507 पद और Senior Clerk cum Typist के लिए 732 पद शामिल हैं।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS